Hindi, asked by kr386720, 5 months ago

निपट निरंकुस अबुधु असंकू में कौन सा अलंकार है? ​

Answers

Answered by shishir303
3

निपट निरंकुस अबुधु असंकू में कौन सा अलंकार है? ​

➲ अनुप्रास अलंकार

⏩ ‘निपट निरंकुस अबुधु असंकू’ में अनुप्रास अलंकार है।

उपरोक्त काव्य पंक्ति में ‘अनुप्रास अलंकार’ है, क्योंकि यहाँ पर ‘न’ वर्ण की एक से अधिक बार आवृत्ति हुई है।  

‘अनुप्रास अलंकार’ की परिभाषा के अनुसार जिस काव्य में किसी शब्द का आरंभिक वर्ण या शब्द की एक से अधिक बार प्रयोग हुआ है, अर्थात किसी काव्य में किसी वर्ण की एक अधिक आवृत्ति हो, अथवा किसी शब्द की जिनके अर्थ समान हो, एक से अधिक आवृत्ति हो, तो वहाँ ‘अनुप्रास अलंकार’ होता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

अचल दीपक समान में रहना अलंकार है ।

https://brainly.in/question/29039068  

 

सखि सोहत गोपाल के, उर गुंजन की माल।  

बाहिर लसति मानो पिए दावानल की ज्वाल।।  

कौन सा अलंकार है ?  

brainly.in/question/10504474  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions