Hindi, asked by rekha850, 1 year ago

नारा- आग बुझाने से बेहतर आग की रोकथाम​

Answers

Answered by bhatiamona
2

Answer:

                          आग बुझाने से बेहतर आग की रोकथाम

आग बुझाने से बेहतर है उसकी रोकथाम कर ली जाए। जब आग लग जाती है तो प्रकृति का नुकसान तो होता ही है साथ ही किसी व्यक्ति की जान भी जा सकती है। इसकी रोकथाम कोई मुश्किल कार्य नहीं है। कुछ सामान्य बातों का ध्यान रखें तो उसकी रोकथाम आसानी से की जा सकती है। पहले तो आग लगने के कारणों का पता होना जरूरी है। फिर उन कारणों को जड़ से मिटाने के लिए अपनायी जाने वाली सावधानियों का ईमानदारी से पालन अति आवश्यक है। आग की रोकथाम के लिए उसके लगने के कारणों का प्रचार व प्रसार करना लाभदायक सिद्ध होता है। ताकि हर कोई इन बातों का ध्यान रखे व रोकथाम के सभी उपायों का पालन करे।

Similar questions