Hindi, asked by dineshkkhuntiya, 10 months ago

नीर भरी दुख की बदली में कौन सा अलंकार है​

Answers

Answered by Painkradevendra
23

Answer:

Explanation upma alnkar

Answered by bhatiamona
5

नीर भरी दुख की बदली में कौन सा अलंकार है​?

प्रश्न में दी गई पंक्ति में

नीर भरी दुख की बदली में रूपक अलंकार है|

रूपक अलंकार में जब गुण की अत्यंत समानता के कारण उपमेय को ही उपमान बता दिया जाए यानी उपमेय ओर उपमान में भिन्नता दर्शायी नहीं जाती वह एक समान होते है, तब वह रूपक अलंकार कहलाता है।  एक वस्तु के बदले दूसरे को रखना अर्थात अभिन्न या एक कर दिया जाए। दूसरे शब्दों में उपमान को उपमेय पर आरोपित कर दिया जाए वहां रूपक अलंकार होता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/11374864

योग्यता विस्तार - इस कविता में जो भाव आए हैं, उन्हीं भावों पर आधारित कवयित्री द्वारा रचित कुछ अन्य कविताओं का अध्ययन करें; जैसे- (क) मैं नीर भरी दुख की बदली (ख) जो तुम आ जाते एकबार ये सभी कविताएँ ‘सन्धनी' में संकलित हैं।

Similar questions