Math, asked by vishalsen8962, 2 months ago

नीर घता उनमोलत की वर्तमान सरकारी रणनीती
का
वणन कीलिए?​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

Question⤵️

निर्धरता उन्मूलन की वर्तमान सरकारी रणनीति का वर्णन कीजिए।

Answer⤵️

सरकार की वर्तमान निर्धनता- निरोधी रणनीति मोटे तौर पर दो कारकों आर्थिक सवृधी को प्रोत्साहन और लक्षित निर्धनता कार्यक्रमों पर निर्भय है।

यह कई योजनाओं और कार्यक्रमों पर आधारित है।उनमें से कुछ का उल्लेख नीचे दिया गया है।

(i) राष्ट्रीय काम के बदले अनाज कार्यक्रम:- यह कार्यक्रम 2004 में देश के सबसे पिछड़े 150 जिलों में लागू किया गया था। यह कार्यक्रम उन सभी ग्रामीण निर्धनों के लिए है,जिन्हें मजदूरी पर रोजगार की आवश्यकता है और जो अकुशल शारीरिक काम करने के इच्छुक है।

(ii) प्रधानमंत्री रोजगार योजना:- इस कार्यक्रम को 1993 में आरंभ किया गया। इसका उद्देश्य ग्रामीण और नगरीय छेत्रों में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर सृजित करना है।

(iii) प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना:- इस कार्यक्रम को 2000 में लागू किया गया था। इस योजना के अन्तर्गत गावों में मूलभूत सुविधाओं के लिए राज्यो के अतिरिक्त केंद्रीय सहायता प्रदान की जाती है।

(iv) ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम:- इस कार्यक्रम को 1995 में आरंभ किया गया था।इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों और छोटे शहरों में स्वरोजगार के अवसर सृजित करना है।

Step-by-step explanation:

Hope it helps you ✌️✌️

Similar questions