Hindi, asked by exoticbeauty7142, 1 year ago

निराला को‘ दीनबंधु’ क्यों कहा गया है ?

Answers

Answered by shishir303
3

निराला को दीनबंधु इसलिए कहा गया है, क्योंकि वह बेहद उदार प्रवृत्ति के थेय़ वह सदैव दीन दुखियों की मदद करने में कोई संकोच नहीं करते थे। उनके पास जो भी धन आता था, वह दीन-दुखियों की सेवा में लगा देते थे। उनके पास पैसा कभी टिकता नहीं था। पैसा आने पर उसे तुरंत गरीबों पर खर्च कर देते थे। इसी कारण उन्हें दीनबंधु कहा गया है।

Similar questions