नारा लेखन हेतु विषय
•कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने हेतु
• जनता से घर पर ही रहने की अपील हेतु
• इस मुश्किल दौर में ज़रूरतमंदों की सहायता हेतु
please help it's my holiday's homework
Answers
नारा लेखन हेतु विषय
•कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने हेतु
कोरोना
को- कोई
रो – रोड
ना – पर ना निकले
कोरोना
बहुत ही स्वाभिमानी और आत्म समान से भरा हुआ वायरस है| वह तब तक आपके घर नहीं आएगा | जब तक आप उसे लेने खुद बहार नहीं निकलते |
घर पर ही रहे उसे लेने बहार न जाए |
कोरोना से घबराएं नहीं बस सावधानी बरते |
घर पर रहे , घर, परिवार वह समाज और अपने को सुरक्षित रखे और लॉकडाउन के नियमों का पालन करें|
• जनता से घर पर ही रहने की अपील हेतु
देश की समस्त जनता से आग्रह किया जाता कि वह घर में रहे बहार न निकले| घर में रह कर अपनी सुरक्षा करें | अपने सुरक्षा अपने हाथ में है| सरकार के द्वारा तय नियमों का पालन करें और लॉकडाउन का पालन करें| कोई जरूरी का हो तो ही बहार जाए और ध्यान रखे मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखे |
जितना आप पूरा सहयोग करेंगे, उतना ही जल्दी आपको कोरोना से मुक्ति मिल जायेगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जनहित में जारी
•इस मुश्किल दौर में ज़रूरतमंदों की सहायता हेतु
सभी जनता से अनुरोध किया जाता इस कोरोना ममहामारी के मुश्किल दौर में ज़रूरतमंदों की सहायता करें | ज़रूरतमंदों को रहने के लिए उनकी मदद करें | उन्हें घर और काम से न निकले | घर चलाने के लिए उनका वेतन का काटे| इस मुश्किल वक्त में एक दूसरे का साथ दें और इंसानियत को कायम रखें|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/16357024
Jansadharan ko corona virus se bachne ke liye ek vigyapan
Answer:
1-
कोरोना योद्धाओं के हौसलों को, आओ मिलकर और बढ़ाते हैं।
सहयोग, समर्पण, दृढ़ विश्वास से, कोरोना को हराते हैं।।
Explanation:
2-
जब सारी दुनिया खुद की बचाने में जुटी है जान,
तब ये जान पर खेल, चीन की कर रहे चाल नाकाम।
इनके हौसलों से ही जीतेंगे, कोरोना की ये भीषण जंग,
इन कोरोना योद्धाओं को हम, दिल से करते हैं नमन।।