Hindi, asked by vatsalrojhaa26, 8 months ago

नारा लेखन या स्लोगन निम्नलिखित विषयों पर ३०-४० शब्दों में लिखिए।

नेत्र-दान पर ​

Answers

Answered by probaudh
11

1 नेत्रदान है जीवन का महादान, बनायें अपनी अलग पहचान।

2) मरता है शरीर, अमर है आत्मा, नेत्रदान से मिलता है स्वयं परमात्मा!!

3) आँखों से कीमती कोई रत्न नहीं हैं, इससे बड़ा कोई दान नहीं हैं।

4) रक्तदान देता है जीवन में मुस्कान।

5) आँखों के दान से! जरूरतमंद का घर होगा रोशन!!

6) आँखें कभी नहीं मरती इन्हें दान करें।

7) जीवन का अमूल्य वरदान नेत्रहीन को नेत्रदान।

8) नेत्रदान करेंगे, दुनिया फिर से देखेगे!!

9) जाने से पहले किसी को दे दो जीवनदान, अमर रहना है तो कर दो नेत्रदान!!

10) आँखों की खूबसूरती पर बेपनाह लिखने वालो, एक नज़र उन पर भी डालो जो देख नही सकते।

like and follow

marks of brainliest yyyyyy

Similar questions