Math, asked by BrainlyHelper, 10 months ago

निर्माण कार्य से संबंधित किसी ठेके में, एक निश्चित तिथि के बाद कार्य को विलंब से पूरा करने के लिए, जुर्माना लगाने का प्रावधान इस प्रकार है : पहले दिन के लिए ₹ 200, दूसरे दिन के लिए ₹ 250, तीसरे दिन के लिए ₹ 300 इत्यादि, अर्थात्‌ प्रत्येक उतरोत्तर दिन का जुर्माना अपने से ठीक पहले दिन के जुर्माने से ₹ 50 अधिक है। एक ठेकेदार को जुर्माने के रूप में कितनी राशि अदा करनी पडेगी, यदि वह इस कार्य में 30 दिन का विलंब कर देता है?

Answers

Answered by nikitasingh79
5

Answer:

यदि ठेकेदार कार्य में 30 दिन का विलम्ब करता है, तो उसे जुर्माने के रूप में है ₹ 27750 देने होंगे।

Step-by-step explanation:

पहले , दूसरे और तीसरे दिन के विलम्ब के लिए जुर्माना = ₹200,  ₹250,  ₹300

अब ,जुर्माना अगले दिन ₹ 50 के अंतर से बढ़ता जाता है

अभीष्ट A.P  है : 200 ,250 ,300, 350…...

यहां , a = 200, d = 250 – 200 = 50, तथा n = 30 दिन

हम जानते हैं कि, Sn  = n/2[2 a + (n – 1) d]

30 दिन के के पश्चात दी जाने वाली जुर्माने की राशि  , S30 = 30/2[(2 × 200) + (30 – 1) × 50]  

S30 = 15 [400 + 29 × 50]  

S30 = 15 [400 + 1450]

S30 = 15 × 1850  

S30 = 27750

अतः , यदि ठेकेदार कार्य में 30 दिन का विलम्ब करता है, तो उसे जुर्माने के रूप में है ₹ 27750 देने होंगे।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

0 और 50 के बीच की विषम संख्याओं का योग ज्ञात कीजिए।

https://brainly.in/question/12928940

8 के प्रथम 15 गुणजों का योग ज्ञात कीजिए।

https://brainly.in/question/12928617

Answered by RvChaudharY50
61

हमे ज्ञात करना है :-------

  • ठेकेदार को जुर्माने के रूप में कितनी राशि अदा करनी पडेगी, यदि वह इस कार्य में 30 दिन का विलंब कर देता है ?

सवाल में दिया है :-------

  • पहले दिन का जुर्माना = 200
  • दूसरे दिन का जुर्माना = 250
  • 30 दिन तक लेट रहा ll

इसी क्रम में दिया जाता है ll

200, 250 , 300 _______________ AP series

पहली संख्या = 200

अंतर = 250 - 200 = 50

N = 30

जोड़ = n/2(2a+(n-1)d)

बताए गए फॉर्मूला में रखने पर ,,

जोड़ = 30/2(2*200 + (30-1)50)

जोड़ = 15(400+1450)

जोड़ = 15 × 1850

जोड़ = 27750 Rs...

अत उसको 30 दिन का विलंब करने पर 27750 Rs जुर्माना देना पड़ेगा ll

( आशा है कि आपकी सहायता हुई ll )

Similar questions