निर्मला पुतुल का आरंभिक जीवन बहुत संघर्ष में आज सत्य है या असत्य उत्तर बताइए
Answers
¿ निर्मला पुतुल का आरंभिक जीवन बहुत संघर्ष में बीता, सत्य या अत्य ?
➲ सत्य
✎... निर्मला पुतुल का आरंभिक जीवन बेहद संघर्षमय बीता। निर्मला पुतुल का जन्म एक आदिवासी परिवार में हुआ था। यद्यपि इनके घर में शिक्षा का माहौल था, क्योंकि उनके पिता और चाचा दोनों शिक्षक थे, तथापि इनके घर की आर्थिक हालत ठीक न होने के कारण इनकी नियमित पढ़ाई बाधित होती रही। इन्होंने नर्सिंग डिप्लोमा किया ताकि यह अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारें। इन्होंने इग्नू से स्नातक की डिग्री भी प्राप्त की।
निर्मला पुतुल ने अपनी कविताओं के माध्यम से आदिवासी समाज की विसंगतियों को उकेरा है। इनकी कविताएं संथाली भाषा में है, जो आदिवासी समाज की मुख्य भाषा है। इनकी प्रमुख रचनाओं के नाम ‘नगाड़े की तरह बजते शब्द’, ‘अपने घर की तलाश में’, ‘आओ मिलकर बचाएं’ आदि हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○