Chemistry, asked by sk8057120, 1 month ago

नार्मलता किसे कहते हैं​

Answers

Answered by neetu8581055881
2

Answer:

इसके द्वारा भी किसी विलयन की सांद्रता को प्रदर्शित किया जाता है , नार्मलता बताता है कि एक लीटर विलयन में विलेय का भार घुला हुआ है। जब किसी विलयन के परमाणु भार और विलयन का आयतन ज्ञात हो तो उस विलयन के लिए हम नार्मलता की गणना आसानी से कर सकते है। जब कोई विलयन विलेय तथा विलायक की समान मात्रा द्वारा बना हुआ हो तो ऐसे विलयन को संतृप्त विलयन कहा जाता है।

नार्मलता की परिभाषा “एक लीटर विलयन में घुली हुई विलेय की ग्राम में तुल्यांक की संख्या को उस विलयन की नार्मलता कहते है। ”

नॉर्मलता या नार्मलता को N से प्रदर्शित किया जाता है।

Similar questions