India Languages, asked by edfgb, 11 months ago

नारी शिक्षा का महत्व paragraph writing

Answers

Answered by meera2703
5

Explanation:

शिक्षा हर किसी के जीवन का भिन्न अंग है । बिना शिक्षा के किसी के जीवन की कोई कलपना नही की जा सकती । इसी तरह पुरुष और स्त्री दोनो के लिये शिक्षा का समान हक ही है । मगर भारत जैसे विक्षित देश में स्त्रियों को शिक्षित करना अच्छा नही माना जाता ।

पुराने समय में नारी का सिर्फ यह कर्तव्य था की वो घर के काम करे जैसे की घर संभालन, बच्चे संभालन इत्यादि । वैसे भी नारी के पढाई को लेकर कोई ज्यादा व्यव्स्था और कोई महत्व नही दिया जा रहा ।

मगर बदलते समय के साथ साथ नारी के शिक्षा में भी बदलाव देखा जा रहा हैं । अगर नारी को अच्चे से पढाया जाये तो वो भी लड़को के साथ साथ सर उठा के चल सकती है । लड़को के मुकाबले ज्यादा काम कर सकती है।

Similar questions