Hindi, asked by kaurharjeet308, 1 year ago

निराशा से आशा की ओर पर निबंध 150 वर्ड में लिखो।

Answers

Answered by Vanshars
32

समय पर काम पूरा ना होना।यह भी एक वजह है।जहाँ आदमी हताश व निराश हो जाता है

आलस्य और ढीलेपन से,सुस्ती व लापरवाही से काम करना।हमको अन्य लोगों से अलग कर देता है।क्योंकि कि हम उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चल नहीं पाते।केवल शुभकामनाएं इन्सान के काम की क्षतिपूर्ति नहीं कर सकती।इसके लिए हमें आलस्य त्यागना होगा।आज का काम कल पर नहीं टालना इसे आदत में शामिल करना होगा।

समय का बहुत बडा मूल्य है।समय पर कार्य करना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि कल किसने देखा है।हो सकता है कल आपको वह मौका ही ना मिले।

समय पालन से आदमी का आत्मविश्वास बढता है।

समय पर काम पूरा करने की आदत होगी तो सामनेवाले को आपके ऊपर विश्वास भी जमेगा।

काम को कल पर टालना कामचोरी है।

जिसको सिर्फ जीना है शायद उनके लिए यह बातें मायने ना रखें।

अगर सुचारूरूप से जीना है तो आलस्य को त्यागना ही होगा।

जो भी काम करे ईमानदारी से करे।

खुश होकर करे।

आपके समय पर काम करने की आदत आपके जीवन को और कई नये मौके आपको प्रदान करेगी।

आपका बचा हुआ समय आपके अधूरे ख्वाहिशों को पूरा करेगा।

Answered by lalittiwari13
11

Explanation:

hope it helps you

Attachments:
Similar questions