Hindi, asked by jaindk73, 10 months ago

निरुत्तर' का पर्यायवाची शब्द है____ *

Answers

Answered by ashuashishkol
0

निरुत्तर का पर्यायवाची होता है : उत्तर देने में असमर्थ

  • जिसके पास कोई उत्तर ना हो जो हो अर्थात मौन चुप या खामोश।

निरुत्तर का उदाहरण है:-

  • निरुत्तर छात्र एक-दूसरे का मुंह देख रहे थे बच्चे के सवाल में मुझे निरुत्तर कर दिया।
  • निरुत्तर होकर विनय भी गोरा के साथ चलता ही रहा।
  • यह सुनकर कमेटी के सभी सदस्य निरुत्तर हो गए। जाहिर है कि सभी निरुत्तर हो गए थे ।
  • हंस में लोक कथाओं, लघु कथाओं का नया स्तर स्तंभ, निरुत्तर और शांति वार्ता के सहारे ही हुआ है।

निरुत्तर:-से तात्पर्य है जो व्यक्ति किसी भी प्रश्न या सवालों का जवाब देने में असमर्थ हो वह निरुत्तर कहलाता है। जैसे –

उत्तर ना देने योग्य

उत्तर ना देने वाला।

For more questions

https://brainly.in/question/17106300

https://brainly.in/question/2313431

#SPJ3

Answered by shishir303
0

निरुत्तर' का पर्यायवाची शब्द है____ ?

​निरत्तर का पर्यायवाची इस प्रकार होगा :

निरुत्तर : अनुत्तर, लाजवाब, हतोत्तर, बेजवाब,

व्याख्या :

पर्यायवाची यह समानार्थी शब्द उन शब्दों को कहते हैं, जो उच्चारण में और लिखने में तो भिन्न होते हैं, लेकिन उनका अर्थ एक ही होता है, अर्थात वह किसी एक ही विषय, वस्तु, व्यक्ति या स्थान के लिए अर्थ प्रकट करते हैं।

जैसे...

बादल : मेघ, पयोधर, अम्बुद, वारिधर, जलधर, जलद, घन, वारिद, नीरद, पयोद।

विद्वान : ज्ञानी , सुविज्ञ, विवेकी, ज्ञानवान, सुधी, मनीषी, प्राज्ञ, बुद्धिमान, कोविद, पंडित।

#SPJ2

Learn more:

किस विकल्प में दोनों शब्द 'सूर्य के पर्यायवाची हैं ?

(A) दिनकर, दिवाचर (B) दिनकर, दिवाकर

(C) दिनचर, अंशुमाली (D/भानु, दिनचर

https://brainly.in/question/35800449

पर्यायवाची शब्द लिखिए— तरू, कानन,सरिता,वसुधा, बयार

https://brainly.in/question/12894577

Similar questions
Math, 10 months ago