निरंतर होता सरलीकरण शिक्षा के स्तर को गिरा रहा है पक्ष और विपक्ष दोनों में लिखें
Answers
निरंतर होता सरलीकरण शिक्षा के स्तर को गिरा रहा है:
पक्ष:
शिक्षा का सरल होना आज के दौर में अच्छा है क्योंकि जिस प्रकार बच्चों पर तीन साल की उम्र से पढाई का असह्य दबाव होता है ऐसे में यदि सरलीकरण नहीं होगा तो बच्चों के अन्दर हीनता का बोध बढ़ता जाएगा,परीक्षाफल का दबाव उन्हें आत्महत्या तक के लिए मजबूर करेगा।बच्चों के बीच किसी तरह की प्रतिद्वंदिता नहीं होने से,उनके सम्बन्ध मधुर रहेंगे और दबाव कम होगा।कोई किसी को अपने कुशाग्र होने के कारण शर्मिन्दा नहीं करेगा।
विपक्ष:
शिक्षा का सरलीकरण निःसंदेह शिक्षा के स्तर को गिरा रहा है,शिक्षा पर तो सबका समान अधिकार है,इसे तो अपनी गति से बहना ही चाहिए जिसमें जितनी क्षमता होगी वो उतना हासिल करेगा,कुछ औसत मस्तिष्क के कारण हम तीक्ष्ण मस्तिष्क को कैसे कुंद कर सकते हैं?और फिर विद्यार्थियों के मध्य यदि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा ना हो तो उनका विकास कैसे होगा?यही तो जीवन की प्रथम सीढ़ी है,यही मजबूती से ना बनाई गई तो मंज़िल तक पहुँचने से पहले मंज़िल ही ढह जायेगी।