Hindi, asked by geetagupta8533, 1 month ago

निर्देश-निम्नलिखित गद्यांशों से सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर दीजिए- संसार में ऐसे मनुष्य भी होते है, जो अपने आमोद-प्रमोद के आगे किसी की जान की भी परवाह नहीं करते, शायद इसका उसे अब भी विश्वास न आता था। सभ्य संसार इतना निर्मम, इतना कठोर है. इसका ऐसा मर्मभेदी अनुभव अब तक न हुआ था। वह उन पुराने जमाने के जीवों में था जो लगी हुई आग को बुझाने, मुर्दे को कन्धा देने, किसी के छप्पर को उठाने और किसी कलह को शान्त करने के लिए सदैव तैयार रहते थे। प्रश्न-(क) गद्यांश के पाठ और लेखक का नाम लिखिए।
(ख) रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए।
(ग) भगत को किस बात पर विश्वास न आता था?
(घ) कौन-सा अनुभव भगत को अब तक न हुआ था?
(ङ) पुराने जमाने के लोग कैसे होते थे? (च) गद्यांश के आधार पर भगत के चरित्र की विशेषताएँ लिखिए।​

Answers

Answered by brainlysrijanuknown2
5

Answer:

भगत को किस बात पर विश्वास न आता था

किसी के छप्पर को उठाने और किसी कलह को शान्त करने के लिए सदैव तैयार रहते थ

Similar questions