Hindi, asked by Manishbottu1633, 19 days ago

निर्देशानुसार किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर लिखिए
हम कल दिल्ली जा रहे हैं। रेखांकित पद का परिचय है -
(क) जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक | (ख) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, अधिकरण कारक ।
(ग) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्म कारक ।
(घ) जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, अपादान कारक |

Answers

Answered by shishir303
1

सही उत्तर है...

➲ (ग) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्म कारक ।

‘हम कल दिल्ली जा रहे हैं।’ इस पद में रेखांकित पद ‘दिल्ली’ का पद-परिचय इस प्रकार होगा...

दिल्ली : व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्म कारक।

सबसे पहले हम ‘पद परिचय’ की परिभाषा को समझ लेते हैं।  जिस प्रकार किसी व्यक्ति विशेष का परिचय होता उसी प्रकार वाक्य के शब्दों का भी एक परिचय होता है। किसी वाक्य में प्रयुक्त होने वाले शब्दों को ‘पद’ कहा जाता है और इन ‘पदों’ का एक परिचय होता है जिसे हम ‘पद परिचय’ कहते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions