निर्देशानुसार किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर लिखिए -
निम्नलिखित वाक्यों से कर्तृ वाच्य वाला वाक्य छांटिए
(क) छात्रों द्वारा सभी का स्वागत हुआ। (ख) छात्रों से सभी का स्वागत करवाया गया ।
(ग) छात्रों ने सभी का स्वागत किया।
(घ) छात्रों द्वारा सभी का स्वागत किया जाएगा ।
Answers
Answered by
0
निम्नलिखित वाक्यों में कर्तृवाच्य वाला वाक्य होगा...
➲ (ग) छात्रों ने सभी का स्वागत किया।
⏩ कर्तृवाच्य : जिन वाक्यो में कर्ता कि प्रधानता होती है, उन्हे कर्तृवाच्य कहते है।
किसी वाक्य में वाच्य क्रिया का वह रूप है, जिससे ये पता चले कि वाक्य में कर्ता प्रधान है, कर्म प्रधान है अथवा भाव प्रधान है।
वाच्य के तीन भेद होते हैं..
⑴ कर्तृवाच्य
⑵ कर्मवाच्य
⑶ भाववाच्य
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions