Hindi, asked by Kaithalredcross1928, 19 days ago

निर्देशानुसार किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर लिखिए
अचानक वर्षा होने लगी ।
(क) कालवाचक क्रिया विशेषण, 'होने लगी क्रिया की विशेषता |
(ख) रीतिवाचक क्रिया विशेषण, होने लगी क्रिया की विशेषता |
(ग) स्थानवाचक क्रिया विशेषण, होने लगी क्रिया की विशेषता |
(घ) परिमाणवाचक क्रिया विशेषण, होने लगी क्रिया की विशेषता

Answers

Answered by shishir303
4

सही उत्तर होगा..

➲ (ख) रीतिवाचक क्रिया विशेषण, होने लगी क्रिया की विशेषता |

‘अचानक वर्षा होने लगी’ ये एक ‘रीतिवाचक क्रिया विशेषण’ है।

रीतिवाचक क्रिया विशेषण में क्रिया के संपन्न होने की रीति का बोध होता है। रीतिवाचक क्रिया विशेषण में प्रयुक्त होने वाले शब्द अचानक, यकायक, सहसा, निसंदेह, वास्तव में, कदाचित, कभी नहीं, इसलिए, ध्यानपूर्वक जैसे शब्दों का प्रयोग होता है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by bhatiamona
1

निर्देशानुसार किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर लिखिए

अचानक वर्षा होने लगी ।

इसका सही जवाब है :

(ख) रीतिवाचक क्रिया विशेषण, होने लगी क्रिया की विशेषता |

व्याख्या :

जिन वाक्यों के शब्दों में  क्रिया के संपन्न होने की रीति का बोध होता है, उसे रीतिवाचक क्रिया विशेषण कहते है।

इन वाक्यों की पहचान होती है , यथा, तथा, ध्यानपूर्वक, झटपट, एकाएक, अचानक, सहसा, आपही, निसंदेह, वास्तव में, किस लिए, क्योंकि, कदाचित, हां, ठीक, कभी नहीं, आदि इन शब्दों से इनकी पहचान की जाती है |

Similar questions