निर्देशानुसार प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(क) उनसे रात भर कैसे जागा जाएगा?
(ख) सीट के नीचे से लोटा उठाया गया।
(ग) रीड नरकट से बनती है।
(घ) वह चल नहीं पा रही थी।
(वाच्य का भेद लिखिए)
(कर्तृवाच्य में बदलिए)
(कर्मवाच्य में बदलिए)
(भाव वाच्य में बदलिए)
Answers
दिये गये निर्देशानुसार उत्तर इस प्रकार होंगे...
(क) उनसे रात भर कैसे जागा जाएगा?
(वाच्य का भेद लिखिए)
वाच्य का भेद — कर्मवाच्य
(ख) सीट के नीचे से लोटा उठाया गया।
(कर्तृवाच्य में बदलिए)
कर्तृवाच्य — सीट के नीचे से लोटा उठा लिया।
(ग) रीड नरकट से बनती है।
(कर्मवाच्य में बदलिए)
कर्मवाच्य — रीड नरकट द्वारा बनाई जाती है।
(घ) वह चल नहीं पा रही थी।
(भाव वाच्य में बदलिए)
भाववाच्य — उससे चला नही जा पा रहा था।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
निर्दैशानुसार वाच्य परिवर्तित कीजिए- क) श्यामा सुबह-दोपहर के राग बखूबी गाती हैं। (कर्मवाचय में) ख) पक्षियों द्वारा संगती का अभ्यास किया जाता है। (कर्तवाच्य में) ग) दर्द के कारण उससे चला नहीं जाता । (कर्तवाच्य में) घ) चोट के कारण वह बैठ नहीं सकती । (भाववाच्य)
https://brainly.in/question/15031293
═══════════════════════════════════════════
निर्देशानुसार वाच्य परिवर्तित कीजिएः क) कुछ छोटे भूरे पक्षी मंच सँभाल लेते हैं। (कर्मवाच्य में) ख) बुलबुल द्वारा रात्रि-विश्राम अमरूद की डाल पर किया जाता है। (कर्तवाच्य में) ग) तुम दिनभर कैसे बैठोगे ? (भाववाच्य में) घ) सात सुरों को यह ग़ज़ब की विविधता के साथ प्रस्तुत करती है। (कर्मवाच्य)
https://brainly.in/question/15032045