Hindi, asked by rajeshkumar97, 1 year ago

निर्देशानुसार उत्तर लिखिए :
1x4-4
(क) वे इंदौर से अजमेर आ गए, जहाँ उन्होंने अपने अकेले के बल-बूते अधूरे काम को आगे
बढ़ाया । (रचना के आधार पर वाक्य-भेद लिखिए)
(ख) कानाफूसी हुई और मूर्तिकार को इजाज़त दे दी गई । (सरल वाक्य में बदलिए)
अगली बार जाने पर भी मूर्ति की आँखों पर चश्मा नहीं था ।
(मिश्र वाक्य में बदलकर लिखिए)
(घ) हालदार साहब जीप में बैठकर चले गए । (संयुक्त वाक्य में बदलकर लिखिए)
(ग)
अगला​

Answers

Answered by jrupal42266
13

Answer:

क) मिश्र वाक वाक्य

ख) कानाफूसी होकर मूर्ति कार को इजाज़त दे दि गई

Answered by KrystaCort
5

सरल वाक्य |

कानाफूसी के बाद मूर्तिकार को इजाज़त दे दी गई ।

जब मैं अगली बार गया तब भी मूर्ति की आँखों पर चश्मा नहीं था ।

हालदार साहब जीप में बैठे और चले गए  |

Explanation:

  • हिंदी भाषा में रचना के आधार पर वाक्य को मुख्यतः तीन रूप में विभाजित किया गया है जिन्हें हम सरल संयुक्त और मिश्र वाक्य के नाम से जानते हैं।
  • सरल वाक्य ऐसे वाक्य होते हैं जिनमें केवल एक कर्त्ता होता है और एक ही क्रिया होती है।
  • संयुक्त वाक्य ऐसे वाक्य होते हैं जिसमें 1 से अधिक उपवाक्य होते हैं और वे सभी स्वतंत्र होते हैं।
  • वही मिश्रित वाक्य ऐसे होते हैं जिनमें कई सारे वाक्यों में के प्रधान वाक्य और बाकी आश्रित वाक्य होते हैं।

और अधिक जानें:

संयुक्त वाक्य और मिश्रित वाक्य में क्या अंतर है ?  

brainly.in/question/7010365

Similar questions