निर्देशानुसार उत्तर लिखिए।
क अंकित ने कहा कि मैं आज विद्यालय नहीं जाऊंगा। (रचना के आधार पर वाक्य भेद बताइए)
ख मैंने सोचा वह जरूर आएगा। (रेखांकित उपवाक्य का भेद बताइए)
ग यद्यपि वह सेनानी नहीं था, पर लोग उसे कैप्टन कहते थे (सरल वाक्य में बदलिए) घ मैंने उस व्यक्ति को देखा जो पीड़ा से कराह रहा था। (संयुक्त वाक्य में बदलिए)
Answers
निर्देशानुसार उत्तर इस प्रकार है...
(क) अंकित ने कहा कि मैं आज विद्यालय नहीं जाऊंगा। (रचाना के आधार वाक्य भेद)
► मिश्र वाक्य
(ख) मैंने सोचा वह जरूर आएगा। (रेखांकित उपवाक्य का भेद बताइए)
► क्रिया विशेषण उपवाक्य
(ग) यद्यपि वह सेनानी नहीं था, पर लोग उसे कैप्टन कहते थे (सरल वाक्य में बदलिए)
► सेनानी न होने पर भी लोग उसे कैप्टन कहते थे।
(घ) मैंने उस व्यक्ति को देखा, जो पीड़ा से कराह रहा था। (संयुक्त वाक्य में बदलिए)
► मैने एक व्यक्ति को देखा और वो पीड़ा से कराह रहा था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
राधा ने मिठाई खाई वाक्य में काल कारक वाच्य बताओ
https://brainly.in/question/3175954
.............................................................................................................................................
(व्यावहारिक व्याकरण)
2 निर्देशानुसार उत्तर लिखिए-
(क)जो लोग ईर्ष्या करते हैं मुझे पसंद नहीं। (सरल वाक्य में बदलिए)
(ख)वे लोग घूमने के लिए बगीचे में गए थे। (मिश्र वाक्य में बदलिए)
(ग) केले खाकर बंदर चला गया। (संयुक्त वाक्य में बदलिए)
(घ) जो लोग मेहनती होते हैं वे उन्नति करते हैं (सरल वाक्य में बदलिए)
https://brainly.in/question/14878892
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○