निर्देशानुसार वाच्य परिवर्तन कीजिए
1.अनेक पाठकों ने पुस्तक की सराहना की। (कर्मवाच्य में बदलिए)
2.पक्षी बाग छोड़कर नहीं उड़े | (भाववाच्य में बदलिए)
3.हर्षिता रोज अखबार पढ़ती है। (कर्मवाच्य में बदलिए)
4.मेरे द्वारा समय की पाबंदी पर निबंध लिखा गया । (कर्तृवाच्य में बदलिए)
Answers
Answer: 1, अनेक पाठकों द्वारा पुस्तक की सराहना हो जाती हैं ।
2, बाग छोड़कर पक्षी नहीं उड़ सकते।
3, हर्षिता के द्वारा अखबार रोज पढ़ी जाती है।
4, मै समय कि पाबंदी पर निबंध लिख सकता हूँ।
Explanation:
प्रश्न मे दिये गये निर्देशानुसार वाच्य परिवर्तन इस प्रकार होंगे...
1.अनेक पाठकों ने पुस्तक की सराहना की। (कर्मवाच्य में बदलिए)
कर्मवाच्य = अनेक पाठकों द्वारा पुस्तकों को सराहना की गयी।
2.पक्षी बाग छोड़कर नहीं उड़े | (भाववाच्य में बदलिए)
भाववाच्य = पक्षी से बाग छोड़कर उड़ा नही जाता।
3.हर्षिता रोज अखबार पढ़ती है। (कर्मवाच्य में बदलिए)
कर्मवाच्य = हर्षिता द्वारा रोज अखबार पढ़ा जाता है।
4.मेरे द्वारा समय की पाबंदी पर निबंध लिखा गया । (कर्तृवाच्य में बदलिए)
कर्तवाच्य = मैने समय की पाबंदी पर निबंध लिखा।
वाच्यों के तीन भेद होते हैं
- कर्तृवाच्य
- कर्मवाच्य
- भाववाच्य
किसी वाक्य में वाच्य का वह रूप जिसमें जिसमें लिंग एवं वचन कर्ता के अनुसार होते हैं उन्हें ‘कर्तवाच्य’ कहते हैं।
वाच्य का वह रूप जिसमें लिंग एवं वचन कर्ता के ना अनुसार ना होकर कर्म के अनुसार हो उन्हें ‘कर्मवाच्य’ कहते हैं।
‘भाववाच्य’ में भावों की प्रधानता होती है और इसमें ना तो कर्ता की प्रधानता होती है, और ना ही कर्म बल्क अकर्मक क्रिया का प्रयोग होकर भाव ही प्रधान होता है।"