Hindi, asked by NeoBinu123, 8 months ago


निर्देशानुसार वाक्यों का रूपांतरण कीजिए-

1. लाल बालोंवाला एक सिपाही चला आ रहा था। (मिश्र वाक्य)

2. भीड़ जमीन फाड़कर निकल आई और काठगोदाम को घेरकर खड़ी हो गई। (सरल वाक्य)

3. ओचुमेलॉव मुड़ा और भीड़ की तरफ़ चल दिया। (सरल वाक्य)

4. अपना दायाँ हाथ उठाए उसने एक आदमी को देखा। (संयुक्त वाक्य)
संयुद

5. उसकी आँसुओं से सनी आँखों में संकट और आतंक की गहरी छाप थी। (संयुक्त वाक्य)

6. मुँह पर हाथ रखकर खाँसते हुए ख्यूक्रिन ने कहा। (संयुक्त वाक्य)

7. जो कानून का पालन नहीं करते, अब उन लोगों से निबटने का वक्त आ गया है। (सरल वाक्य)

8. यदि इस तरह का कुत्ता मास्को या पीटर्सबर्ग में दिख जाता, तो मार दिया जाता। (सरल वाक्य)

9. इसे मारकर सारा किस्सा खत्म करो। (संयुक्त वाक्य)

10. यह तो जनरल साहब के भाई हैं, जो थोड़ी देर पहले यहाँ पधारे हैं। (सरल वाक्य)

11. चींटियों ने सुलेमान के लिए ईश्वर से दुआ की और सुलेमान अपनी मंजिल की ओर बढ़ गए। (मिश्र वाक्य)

12. नूह उसकी बात सुनकर मुद्दत तक रोते रहे। (संयुक्त वाक्य)


pls ans all with explanation
and pls tell me what the heading asked to do​

Answers

Answered by chidanandrashmi1
1

Answer:

pls follow me and Mark me as branliest pls

And give me thanks

Similar questions