निर्देशन विधि के कोई तीन गुण लिखिए
Answers
Answered by
25
Answer:
वर्वमान युग मे निदर्शन का महत्व या उपयोगिता दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं। इस सिद्धान्त का प्रतिपादन एवं विकास तीव्रगति से हो रहा हैं। संयुक्त राष्ट्रसंघ मे इसकी उपयोगिता को देखते हुए एक उप-आयोग की स्थापना की गई है, जिसका उद्देश्य निदर्शन के माध्यम से अधिकाधिक उपयोगी समंको को संग्रहीत करना हैं।
Answered by
0
गढ़ता से अध्ययन, वैज्ञानिक प्रणाली इत्यादि निर्देशन विधि के गुण माने जाते है।
निर्देशन विधि के बारे में:
श्री बोगार्डस के अनुसार, "निदर्शन रीति एक पूर्व-निर्धारित नियोजन के अनुसार इकाइयों के एक वर्ग मे से एक निश्चित प्रतिशत का चुनाव हैं।"
निर्देशन विधि के तीन गुण:
- इसमें संस्था के छोटे से छोटे भाग का गढ़ता से अध्ययन किया जा सकता है।
- इस प्रणाली के दौरान विस्तृत जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।
- यह प्रणाली वैज्ञानिक प्रणाली मानी जाती है।
Similar questions