निर्धारित समय-सारणी अनुसार संस्कृत भाषा के महत्व अथवा
संस्कृत के किसी भी एक कवि के बारे में हिन्दी में लिखकर
गुगल फार्म में अपलोड करेंगे।
(शब्द सीमा- लगभग 80-100 शब्द)
Answers
Answer:
वाल्मीकि, संस्कृत रामायण के प्रसिद्ध रचयिता हैं जो आदिकवि के रूप में प्रसिद्ध हैं।रामायण एक महाकाव्य है जो कि राम के जीवन के माध्यम से हमें जीवन के सत्य व कर्तव्य से, परिचित करवाता है।
महर्षि वाल्मीकि की जीवनगाथा
उनका नाम रत्नाकर था। मनुस्मृति के अनुसार वे प्रचेता, वशिष्ठ, नारद, पुलस्त्य आदि के भाई थे। उनके बारे में एक और किंवदन्ती है कि बाल्यावस्था में ही उनको एक निःसंतान भीलनी ने चुरा लिया था। भीलनी ने रत्नाकर का बड़े ही प्रेम से लालन-पालन किया।
कथाओं के मुताबिक, महर्षि कश्यप और अदिति के नौवें पुत्र वरुण और उनकी पत्नी चर्षणी के घर महर्षि का वाल्मीकि हुआ था। इनके भाई का नाम भृगु था।
हर साल अश्विन मास की पूर्णिमा तिथि को संस्कृत के आदि कवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती मनाई जाती है. इस साल वाल्मीकि जयंती 20 अक्टूबर को है.
Explanation:
please mark me as brainlist please my dear friend please