Hindi, asked by Aravintakshan5484, 1 year ago

निर्धन छात्र-कोष से सहायता हेतु college प्रधानाध्यापक को पत्र

Answers

Answered by bhatiamona
35

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

R.K.M.V कॉलेज

शिमला

दिनांक – 08/09/2018

महोदय,

विषय – निर्धन छात्र-कोष से सहायता हेतु

विनम्र निवेदन है कि मैं BSC छात्र 1 कक्षा का अत्यंत निर्धन छात्र हूँ। मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। मेरे पिताजी मजदूरी करते हैं जिससे परिवार का भरण-पोषण ही हो पाता है। अत: आपसे विनम्र अनुरोध है कि मेरे भविष्य व अध्ययन में मेरी रुचि को देखते हुए मुझे ‘निर्धन छात्र-कोष’  से छात्रवृत्ति प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद सहित,

आपका आज्ञाकारी शिष्य

मनोज


Answered by Anonymous
40

Answer:

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय

डीएवी दिल्ली पब्लिक स्कूल

दिल्ली

द्वारा : वर्ग शिक्षक

विषय : निर्धन छात्र कोष से सहायता हेतु पत्र

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के दशवी कक्षा का छात्र हूं । दरअसल मैं आपको इस पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूं कि मैं एक बहुत ही निर्धन परिवार से बिलोम करता हूं मेरे पिताजी मजदूरी करते हैं जिससे हमारे घर का चूल्हा जलता है और हम सब पढ़ पाते हैं । मेरे पिता की थोड़े से ही पैसे में हम सब भाई बहन पढ़ रहे हैं । लेकिन अब मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं है कि वह सब मुझे पढ़ा सकें । इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप निर्धन छात्र कोष से मुझे छात्रवृत्ति देने की कोशिश करें । जिससे कि मेरे आगे की पढ़ाई जारी रह सके और मैं आगे बढ़ सकूं ।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि कृपया कर मुझे मिला छात्र को छात्रवृत्ति देने का कष्ट करें । इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा ।

आपका विश्वासी छात्र

राहुल

वर्ग : १०

क्रमांक : ३

खंड : अ

Similar questions