निर्धन शब्द में उपसर्ग क्या है
Answers
Answered by
1
Explanation:
निर्धन का उपसर्ग है
-> निर् + धन
Answered by
0
निर्धन शब्द में उपसर्ग क्या है?
निर्धन शब्द में 'निर्' उपसर्ग है।
निर्धन : निर् + धन
निर् : उपसर्ग
धन : धन
व्याख्या :
उपसर्ग का प्रयोग शब्द के एकदम आरंभ में होता है।
उपसर्ग की परिभाषा के अनुसार उपसर्ग वे शब्दांश होते है, जो किसी शब्द के शुरु में लगते हैं। उपसर्ग उस शब्द के आगे लगकर एक तरह से विशेषण का कार्य करते हैं। उपसर्ग लगते ही उस शब्द या तो अर्थ बदल जाता है, या उस शब्द का अर्थ और अधिक विस्तृत हो जाता है। उपसर्ग किसी शब्द के लिये एक विशेषण का कार्य करते हैं।
उपसर्ग को अंग्रेजी में प्रीफिक्स कहते हैं।
#SPJ3
Learn more:
https://brainly.in/question/55588515
प्रभात पद में कौन सा उपसर्ग है?
https://brainly.in/question/12835649
"परलोक" शब्द में उपसर्ग क्या है?
Similar questions