Social Sciences, asked by Gigimoanpk6256, 11 months ago

निर्धनता उन्मूलन की वर्तमान सरकारी रणनीति की चर्चा करें ।

Answers

Answered by SamikBiswa1911
17

Answer:

उत्तर :  

सरकार ने निर्धनता के उन्मूलन के लिए निम्नलिखित रणनीति बनाई है  :  

प्रधानमंत्री रोजगार योजना (पी एम आर वाई) :

इस योजना का आरंभ 1993 में किया गया। इसका योजना का मुख्य उद्देश्य गांवों और छोटे शहरों में पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर सृजित करना है। इस योजना के अनुसार बेरोजगार युवाओं को लघु व्यवसाय और उद्योग स्थापित करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम (आर ई जी पी):  

यह कार्यक्रम 1995 में आरंभ किया गया। इसका कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांवों और छोटे शहरों में स्वरोजगार के अवसर सृजित करना है। इस कार्यक्रम के द्वारा दसवीं पंचवर्षीय योजना में 25 लाख नए रोजगार के अवसर सृजित करने का लक्ष्य रखा गया था।

स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (एस जी एस वाई):  

इस योजना का आरंभ 1999 में किया गया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य सहायता प्राप्त गरीब परिवारों को स्व - सहायता समूहों में संगठित कर बैंक ऋण और सरकारी सहायिकी के संयोजन द्वारा गरीबी रेखा से ऊपर उठाना है।

प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना (पी एम जी वाई):  

इस योजना का आरंभ 2000 में किया गया । इस योजना के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य , शिक्षा, ग्रामीण आश्रय, ग्रामीण पेयजल और ग्रामीण विद्युतीकरण जैसे मुख्य सुविधाओं के लिए राज्यों को केंद्रीय सरकार से अतिरिक्त आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Answered by ajayanuragi
3

Answer:

सरकार की वर्तमान निर्धनता - निरोधी रणनीति मोटे तौर पर दो कारकों आर्थिक संवृद्धि को प्रोत्साहन और लक्षित निर्धनता-निरोधी कार्यक्रमों पर निर्भर है। (i) राष्ट्रीय काम के बदले अनाज कार्यक्रम: यह कार्यक्रम 2004 में देश के सबसे पिछड़े 150 ज़िलों में लागू किया गया था।

Similar questions