Political Science, asked by adityadeshmukh9090, 10 months ago

निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपने चुनाव क्षेत्र के लोगों से सीधा संपर्क रखना क्यों जरूरी हैं ?

Answers

Answered by mansi6473
2

Answer:

because they are going to win votes from those people of that constituency

Answered by HrishikeshSangha
2

निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपने चुनाव क्षेत्र के लोगों से सीधा संपर्क रखना इसलिए जरूरी हैं क्यूंकि वे जनता के लिए ही काम करते है।

  • अपने चुनाव क्षेत्र के लोगों से उन्हें सीधा संपर्क रखना चाइये क्यूंकि उनके ही वोट करने की वजह से उन्हें ये पद मिल सका और अगर वे उनकी ही सेवा न करे या पहर उनसे सीधे सम्बन्ध में न रहे तो ये भी हो सकता है की सब मिलता उन्हें हटाने के पीछे पढ़ जाए।
  • हमारे लोकतांत्रिक देश में चुनाव किए जाते है।यदि वे ये भी न कर पाए तो अगली बार से उन्हें वोट देने से पहले वे १० बार सोचेंगे।
  • कोई भी प्रतिनिधि ऐसा नहीं चाहेगा और इस ही लिए वो अपने चुनाव क्षेत्र के लोगों से सीधे संपर्क में रहता है।

#SPJ2

Similar questions