Hindi, asked by kamtamaihar123, 5 days ago

'निर्वाह' शब्द का अर्थ बताइए- (A) खर्च करना (C) खरीदना (B) बाँटना (D) व्यतीत करना​

Answers

Answered by bhatiamona
0

निर्वाह' शब्द का अर्थ बताइए- (A) खर्च करना (C) खरीदना (B) बाँटना (D) व्यतीत करना​

इसका सही जवाब है :

(D) व्यतीत करना

व्याख्या :

यह प्रश्न इस गद्यांश से लिया गया है |

एक दिन उसे पलाश से मित्रता करने का विचार आया। पास ही खड़े पलाश से कहा "मुझे आपसे मित्रता करनी है।" पलाश ने कहा- मुझे मंजूर है। फिर दोनों साथ-साथ फलने-फूलने लगे।

एक दिन एक लकड़हारा पलाश की छाया में बैठ गया। पलाश ने पूछा, "क्यों भाई तुम इस तरह उदास क्यों बैठे हो? तुम्हें कौन-सा दुख है?" लकड़हारा बोला, "भाई में सूखी लकड़ियाँ बेच कर जीवन निर्वाह करता हूँ। घूमते-घूमते दोपहर हो गई लेकिन अभी तक कोई सूखा पेड़ नहीं मिला, इसी कारण चिंतित हूँ।

Similar questions