Hindi, asked by lovely6982, 5 months ago

नारियों के गीतों की क्या विशेषता है?
● अकेले गाए जाते हैं
● दल बनाकर गाए जाते हैं
● दो द्वारा गाए जाते हैं
● इनमें से कोई नहीं​

Answers

Answered by franktheruler
0

नारियों के गीतों की विशेषता यह है कि ये गीत दल बनाकर गाए जाते है

विकल्प ( 2) सही विकल्प है

  • नारियों द्वारा गाए गए गान्ड साधारण तौर पर अकेले नहीं गाए जाते , ये गीत दल बनाकर गाए जाते है।
  • सभी नारिया साथ में गाती है , अधिकतर इनमे मेल नहीं होता , फिर भी त्योहारों तथा विशेष अवसरों पर इनका साथ में गाना अच्छा लगता है। नगरों तथा गांवों मै गायिकाएं होती है । ये गायिकाएं विवाह के अवसर पर , बच्चो के जन्म के अवसर कर बुला ली जाती है।
  • ये गीत बिना बाजों में हो ढोलक , झांझ , बांसुरी , करताल आदि की सहायता से हाए जाते है।
  • इन गीतों के लिए साधना या अभ्यास की जरूरत नहीं होती।
  • इन गीतों में लोच तथा ताजगी होती है।

#SPJ1

Similar questions