Hindi, asked by mamtamishra1329, 2 months ago

नारायणी ने भगत के लिए क्या सोचा था ​

Answers

Answered by bhatiamona
0

नारायणी ने भगत के लिए क्या सोचा था ​

नारायणी ने भगत के लिए यह सोचा कि वह उसे कोई बड़ी रकम देगी।

व्याख्या :

प्रेमचंद द्वारा लिखी गई ‘मंत्र’ कहानी में नारायणी डॉक्टर चड्ढा की पत्नी थी। साँप का जहर निकालने वाले भगत ने उसके पुत्र की जान बचाई थी, जिसे साँप ने काट लिया था। इसी कारण नारायणी ने सोचा कि वे उसे कोई बड़ी रकम उपहार में देगी, लेकिन भगत बिना किसी को बताए चुपचाप डॉक्टर चड्ढा के यहां से अपना काम करके चला गया था।

Similar questions