na rahega bans na bajegi bansuri example
Answers
Answered by
204
सारा दिन लड़के आमों के लिए पत्थर मारते रहते थे। हमने आँगन में से आम का वृक्ष की कटवा दिया। न रहेगा बाँस, न बजेगी बाँसुरी।
khushbu4:
tbhi
Answered by
82
मुहावरा- न रहेगा बाँस, न बजेगी बाँसुरी
अर्थ- मुसीबत को जड़ से खत्म कर देना
प्रयोग- गांव में लड़के सारा दिन क्रिकेट खेलते रहते थे । पंचायत ने मैदान में पौधे लगा दिए । लड़कों का क्रिकेट खेलना बन्द हो गया । अब सब लड़के खेलना छोड़ कर काम पर जाने लगे हैं । पंचायत के इस कदम ने यह कहावत सच कर दी कि न रहेगा बाँस, न बजेगी बाँसुरी ।
मैदान ही नहीं रहा तो क्रिकेट कोई कैसे खेले।
Similar questions