निरक्षरों को साक्षर बनाने के लिए सर्कार द्वारा क्या-क्या क़दम उठाये जा रहे हैं?
Hindi Class X SCERT Telangana Ch 1२
Answers
Answered by
4
भारतीय संसद ने संविधान संशोधन अधिनियम २००२ के माध्यम से 14 वर्ष के बच्चों केलिए सिक्षा पाने के अधिकार को मौलिकअधिकार के रूप में घोषित कर दिया गया है|६ से १४ वर्षीया बच्चों को निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा डी जा रही है|पाठशालाएं बच्चों की पहुँच के अन्दर हो इसी कोशिश की जा रही है|उनमे सुविधाएँ बढाई प्रवेश परीक्षा नहीं होती है| जा रही है|इसके आलावा मुफ्त रूप से पुस्तकें व् वर्दी डी जा रही है|दोपहर में मुफ्त से भोजन दिया जा रहा है| छात्र वृत्ति भी दी जा रही है|
Similar questions