Hindi, asked by fazalkhan105060, 5 months ago

निरपराध का संधि विच्छेद ​

Answers

Answered by shantisoni9871170
5

Explanation:

निर +अपराध l please mark brilliant

Answered by munnahal786
0

Answer:

'निरपराध' शब्द निर्+अपराध शब्द से मिलकर बना है।

Explanation:

दिया गया शब्द है निरापराध ,  इसका संधिविच्छेद करना है I

संधि विच्छेद ​:

जब दो वर्णों का मेल होता है तो उसमें विकार उत्पन्न होता है तो उस विकार को संधि कहते हैं I फिर इन वर्णों के मेल के अर्थ के अनुसार पदों को अलग अलग करने को संधि विच्छेद कहते हैं I

'निरपराध' शब्द निर्+अपराध शब्द से मिलकर बना है ,  इसमें व्यंजन संधि  है I

व्यंजन संधि :

जब किसी व्यंजन की व्यंजन से  या फिर व्यंजन का स्वर्ण के मेल से विकार उत्पन्न होता है , उसे व्यंजन संधि कहते हैं I व्यंजन संधि को संस्कृत में हल् भी कहते हैं, क्योंकि यह माहेश्वर सूत्र में आये ह से लेकर ल् के बीच के वर्णों से सम्बन्धित है।

उदाहरण: शरत् + चंद्र = शरच्चंद्र

षट् + आनन = षडानन

सत् + आचारः = सदाचारः

इसलिए निरपराध का संधि विच्छेद है : निर्+अपराध I

Similar questions