नारद जी द्वारा किसान की परीक्षा लेने की बात सुनकर विष्णु जी क्यों हसे ?
Answers
नारद नहीं, यह किसान था विष्णु का सबसे बड़ा भक्त
एक बार नारदजी भगवान विष्णु के पास गए और बोले- हे नारायण, इस पूरे संसार में आपका सबसे बड़ा भक्त कौन है?
एक बार नारदजी भगवान विष्णु के पास गए और बोले- हे नारायण, इस पूरे संसार में आपका सबसे बड़ा भक्त कौन है? कौनसा भक्त है जो आपको सबसे ज्यादा प्रिय है? सवाल पूछकर नारद जवाब में अपना नाम सुनना चाह रहे थे लेकिन नारायण ने कहा- फलां गांव में एक किसान रहता है, वह मेरा सबसे प्रिय भक्त है।
नारद को हैरानी हुई। वे किसान के घर जा पहुंचे। उन्होंने देखा, किसान ने सुबह उठकर ईश्वर को याद किया। फिर वह काम पर चला गया। दिनभर उसने भगवान का नाम नहीं लिया। सोते समय एक बार फिर उसने ईश्वर को याद किया।
नारद ने नारायण से कहा- प्रभु सिर्फ दो बार में वह प्रिय कैसे हो गया? तब नारायण ने तेल का मटका नारद के सिर पर रखा और धरती का चक्कर काटने के लिए कहा। साथ ही यह शर्त बताई कि एक भी बूंद धरती पर नहीं गिरनी चाहिए।
- शादी के बाद ऐसा होगा बेडरूम तो प्यार चढ़ेगा परवान
नारद धरती का चक्कर लगाने लगे। वे दिनभर धरती का चक्कर लगाते रहे। शाम को नारायण के पास आए और बोले, मैंने एक बूंद भी नीचे नहीं गिराई।
तब नारायण ने पूछा, मेरा नाम कितनी बार लिया?
नारद बोले, काम आपका था, उसी में मेरा ध्यान था। फिर नाम कैसे लेता?
नारायण बोले, किसान को भी मैंने काम दिया है, इसलिए उसका समर्पण भी मेरी पूजा है।
मंत्र- कर्म भी भगवान की पूजा का एक रूप है।
Hope it will help you
If it will help you Please Please Please dear Mark me as BRAINLIEST Answer and say thanks Also Please