(ङ) संबंधवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं? उदाहरण साहत ब
रिक्त स्थानों की पूर्ति उचित सर्वनाम शब्द भरकर कीजिए-
(क)
मेरा काम कर दिया।
(ख) मुझे
बुलाया था?
(ग) यह किताब
तुम्हारे लिए ही लाया हूँ।
(घ) डर के कारण
नींद नहीं आ रही है।
(ङ) ज़रा
बुलाकर तो लाओ।
C
Attachments:
Answers
Answered by
1
1. जिस सर्वनाम के द्वारा दो उपवाक्य का आपस में संबंध स्थापित होता है, उसे संबंध वाचक सर्वनाम कहते है। जैसे: जो- सो , जैसे - वैसे आदि।
3. क) उसने मेरा काम कर दिया ।
ख) मुझे आपने बुलाया था?
ग) यह किताब मैं तुम्हारे लिए ही लाया हूं।
घ) डर के कारण मुझे नींद नहीं आ रही है।
जरा उसे बुलाकर तो लाओ।
Answered by
0
Answer : (क) तुमने मेरा काम कर दिया।
(ख) मुझे क्यों बुलाया था ?
(ग) यह किताब मैं तुम्हारे लिए ही लाया हूँ।
(घ) डर के कारण मुझे नींद नहीं आ रही है।
(ङ) ज़रा उसे बुलाकर तो लाओ।
Explanation:
Please mark me as brainiest
Similar questions