Hindi, asked by sheryagrawal, 10 months ago

निस्संदेह का उपसर्ग और मूल शब्द​

Answers

Answered by Supervishnu12
21

Answer:

निस्+संदेह

तो निस् उपसर्ग होगा।

और मूल शब्द होगा संदेह।

...

..

.

mark me as brainliest!!(人)

Answered by bhatiamona
1

निस्संदेह का उपसर्ग और मूल शब्द​ :

निस्संदेह : निः + संदेह

निः : उपसर्ग

नि उपसर्ग से शब्द :

निषेध, निडर, निहत्था, निहाल, निराकार, निर्बल, निर्गुण, निरोग, निसंतान, निरक्षर |

व्याख्या :

जो शब्दांश किसी शब्द से पहले लगाकर नए शब्द का निर्माण करते है , वह शब्द उपसर्ग कहलाते हैं। 'उपसर्ग वह शब्दांश या अव्यय है, जो किसी शब्द के आरंभ में जुड़कर उसके अर्थ में विशेषता लाते है या उसका अर्थ ही बदल दे। वह उपसर्ग कहलाते है।

कुछ उदाहरण :

उपसर्ग – प्र

उदाहरण –  प्रसारित, प्रमाण, प्रकोप, प्रभाव

उपसर्ग – पर/परा

उदाहरण – पराधीन, पराजय, परतंत्र

उपसर्ग – अप

उदाहरण – अपशब्द, अपमान, अपव्यय, अपकार

उपसर्ग – अनु

उदाहरण – अनुवाद, अनुक्रमांक, अनुक्रमणिका, अनुमोदन, अनुज

उपसर्ग – निर्‌

उदाहरण – निर्धन, निराशा

उपसर्ग – आ

उदाहरण – आसक्त, आरक्त, आगमन, आक्रमण, आजन्म

उपसर्ग – प्रति

उदाहरण – प्रतिदिन, प्रतिकार, प्रत्येक

#SPJ3

----------------------------------------------------------------------------------------------------------

कुछ और जाने :

https://brainly.in/question/15626990

अनुमान' शब्द में से उपसर्ग एवं मूल शब्द अलग करिए।​

https://brainly.in/question/11374014

अ, सु ऊपर बॉक्स में दिए गए उपसर्ग लगाकर सार्थक शब्द बनाओ। (क) सफल + ……………… = ……………….(ख) स्वागत + ……………… = ……………….(ग) विश्वास + ……………… = ……………….(घ) कन्या + ……………… = ……………….(ङ) पुत्र + ……………… = ……………….

Similar questions