निस्सहाय महिला (फल बेचने वाली) पर अनुच्छेद लेखन in hindi
Answers
निस्सहाय महिला (फल बेचने वाली) पर अनुच्छेद लेखन
हमारे घर में एक महिला निरंतर आती थी। वह अपने टोकरी में फलों को बेचती थी। मेरी माँ हमेशा उससे फल लेती थी। उस महिला की गोद में एक बच्चा होता था, तथा एक बच्चा उसकी उंगली पकड़े साथ में चलता था। सिर पर टोकरी फलों की टोकरी रखकर और दो बच्चों को साथ में लेकर घर-घर, गली-गली घूमना बेहद कठिन कार्य था और उसे यह सब करते देखकर अचंभा होता था। एक बार मैंने अपनी माँ से उसके बारे में पूछा कि वह ऐसी हालत में फल बेचने क्यों आती है, तो माँ ने बताया उस महिला का पति नहीं है और उसके दो बच्चे हैं। उसके ससुराल वाले या अन्य रिश्तेदार उसका कोई ध्यान नहीं रखते। उसका पति एक गरीब मजदूर था इस कारण वह कोई धन-संपत्ति भी नहीं छोड़ गया, इसलिए उसे अपने चारों बच्चों के पालन पोषण के लिए इतनी मेहनत करनी पड़ती है। उसके दोनों बच्चें छोटे हैं, इसीलिये उन्हे वह अकेले घर पर नहीं छोड़ सकती, इसीलिए मैं उसे साथ में लेकर घूमती है।उस निस्सहाय महिला की ये कहानी सुनकर मन में बड़ा दुख हुआ और मन मे विचार आया कि भगवान कुछ लोगों को इतनी लकलीफ क्यों देता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○