Hindi, asked by kanaknegi, 10 months ago

नास्तिक और भगवान के बीच संवाद​

Answers

Answered by manojkushwaha1144
5

नास्तिक और भगवान के बीच संवाद लिखने जा रहा हूं

बने रहिए मेरे साथ में पीयूष आज आपको नास्तिक और भगवान के बीच संवाद बताने जा रहा हूं

आस्तिक नास्तिक संवाद

नास्तिक – ईश्वर नाम कि कोई चीज नहीं है , यदि ईश्वर है तो उसे किसने बनाया है ?

आस्तिक – मित्र ईश्वर को किसी ने नहीं बनाया है , बनाया उसे जाता है जिसमे बनावट हो ईश्वर निराकार है |

नास्तिक – ईश्वर जैसे कोई चीज नहीं है , ब्रम्हांड कि रचना के लिए ईश्वर कि कोई आवश्यकता नहीं है |

आस्तिक – मित्र , यदि ऐसा है तो ब्रम्हांड को किसने बनाया ?

नास्तिक – ब्रम्हांड अपने आप बन गया ?

आस्तिक – अपने आप बनाने से पूर्व यह कौन सी अवस्था में था ?

नास्तिक – यह कैसा प्रश्न है ?

आस्तिक – प्रश्न तो अभी शुरू होगा , बनाने से पहले कोई न कोई अवस्था में तो होगा ही ?

नास्तिक – हाँ किसी अवस्था में तो होगा |

आस्तिक – तो फिर उस अवस्था को किसने बनाया ?

नास्तिक – वह अवस्था अनादि(Beginningless) है उसे किसी ने नहीं बनाया ?

आस्तिक – जब आप कहते हैं कि ईश्वर को किसी ने बनाया होगा तो हमारा भी यही सवाल है , आप कैसे कह सकते हैं कि उस अवस्था को किसी ने नहीं बनाया है ?

नास्तिक – तुम बताओ – ब्रम्हांड कैसे बना ?

आस्तिक – कोई भी बनी हुयी वस्तु बिना किसी के बनाये नहीं बनती , ब्रम्हांड बना हुआ है उसे बनाने वाला ईश्वर है | ईश्वर ने उसे वैज्ञानिक नियमों के अनुसार बनाया है |

0.0

Mark as brainlist.....

Similar questions