निस्यंदन के लिए फिल्टर पत्र के स्थान पर क्या हम साधारण कागज का उपयोग कर सकते हैं क्यों
please help me anyone and I give you thanks
Answers
Answer:
निस्यंदन : जब किसी द्रव में अविलेय ठोस अशुद्धि उपस्थित होती है तो उसे फ़िल्टर पेपर की सहायता से पृथक करने की प्रक्रिया को निस्यंदन कहते है।
उदाहरण : जैसे मान लीजिये कि किसी जल में मिट्टी घुली हुई है तो हम जानते है कि मिट्टी ठोस अवस्था में है और जल , द्रव अवस्था में है और जैसा हमने ऊपर पढ़ा कि ठोस अशुद्धियो को द्रव में से फ़िल्टर पेपर की सहायता से दूर कर सकते है , इसलिए इसे चित्रानुसार फ़िल्टर पेपर से होकर गुजारते है जिससे ठोस अशुद्धियाँ फ़िल्टर पेपर पर एकत्रित हो जाती है और दूसरी तरफ शुद्ध द्रव पदार्थ प्राप्त हो जाता है , इस पूरी प्रक्रिया को निस्यंदन कहते है
फ़िल्टर पेपर एक विशेष प्रकार का पेपर होता है जिसमें बहुत छोटे छोटे छिद्र होते है , इस पेपर में स्थित ये छिद्र इतने छोटे होते है कि इनसे होकर द्रव के कण तो गुजर जाते है लेकिन इनसे होकर ठोस अशुद्धियो के कण नहीं गुजर पाते है जिससे ठोस अशुद्धियो के कण इसके एक तरफ रह जाते है और द्रव दूसरी तरफ चला जाता है जिससे अशुद्धियाँ और द्रव अलग अलग हो जाते है और इस प्रकार ठोस अशुद्धियो को द्रव से पृथक कर लिया जाता है , इस सम्पूर्ण प्रक्रिया को निस्यंदन (Filtration) कहते है।