Hindi, asked by vk830345vijaykumar, 3 months ago

निश्चित और अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण का प्रयोग करके पांच वाक्य लिखो​

Answers

Answered by 1157684
1

Answer:

जिन शब्दों से संज्ञा और सर्वनाम की निश्चित संख्या का बोध न हो उसे अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण कहते हैं। जैसे :- सब, कुछ, कई, थोडा, सैंकड़ों, अनेक, चंद, अनगिनत, हजारों आदि। 1) मैंने दो किताबे पढ़ी है। 2) मेरी कक्षा में तीस छात्र हैं।

Explanation:

Answered by pankaj2006jha
4

निश्चित संख्यावाचक विशेषण के उदाहरण

1 ) मेज पर दो सेब रखें है ।

2 ) मेरे पास पाँच पुस्तक है।

3 ) हमने 1 घंटा क्रिकेट खेला ।

4 ) रवि के पास 4 पेन है।

5 ) वहाँ पर तीन चौक रखी है।

अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण के उदाहरण

1 ) कटोरी में आटा है।

2) कुर्सी पर चावल रखा है।

3 ) इस डब्बे में चीनी है।

4 ) गिलास में पानी रखा है।

5 ) सबसे नीचे वाले डब्बे में हल्दी है।

Above is your answer.

Hope it helps.

Please Thanks, Follow and try to mark as Brainleist.

Similar questions