Hindi, asked by shubhamkumar7176, 2 months ago

निश्चित संख्यावाचक और अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण में अंतर स्पष्ट करो।​

Answers

Answered by itzemotionalgirl
4

Answer:

निश्चित संख्यावाचक विशेषण: जहाँ संख्या निश्चित हो, जैसे तीन कलम , चार किताब। अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण: जहाँ संख्या अनिश्चित हो जैसे सैंकड़ों छात्र, अनेक बालक ।

Answered by Avni2348
3

{\huge\fbox\pink{A}\fbox\blue{N}\fbox\purple{S}\fbox\green{W}\fbox\red{E}\fbox\orange{R}}</p><p> \large{ \red{ \fbox{↪निश्चित संख्यावाचक विशेषण : -   }}}

ऐसे विशेषण जो हमें किसी भी वस्तु, व्यक्ति (संज्ञा) एं सर्वनाम का निश्चित बोध कराएं, वे निश्चित संख्यावाचक विशेषण कहलाते हैं।

\huge\red{\underline{जैसे:}}

चार वृक्ष, तीन कलम, एक, दो, तीन, आठ गाय, एक दर्जन पेंसिल, पाँच बालक, दस आम आदि।

\huge\red{\mid{\fbox{\tt{उदाहरण:}}\mid}}

  • मेरी कक्षा में चार लड़के हैं।
  • मेरी कक्षा में चार लड़के हैं।विकास के घर में दो कमरे हैं।
  • मेरी कक्षा में चार लड़के हैं।विकास के घर में दो कमरे हैं।राजीव कोलोनी में बीस घर हैं।
  • मेरी कक्षा में चार लड़के हैं।विकास के घर में दो कमरे हैं।राजीव कोलोनी में बीस घर हैं।मेरे पास तीन फुटबॉल हैं।
  • मेरी कक्षा में चार लड़के हैं।विकास के घर में दो कमरे हैं।राजीव कोलोनी में बीस घर हैं।मेरे पास तीन फुटबॉल हैं।उस पार्क में बारह पेड़ हैं।

\large{ \red{ \fbox{↪अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण:-}}}

ऐसे विशेषण जो हमें किसी संज्ञा या सर्वनाम का निश्चित बोध नहीं करा पाते एवं उनमें अनिश्चितता बनी रहती है, ऐसे विशेषण शब्द अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण कहलाते हैं।

\huge\red{\underline{जैसे:}}

कुछ, अनेक, बहुत, सारे, सब, कुछ, कई, थोडा, सैंकड़ों , अनेक, चंद, अनगिनत, हजारों आदि।

उदाहरण:

  • यहाँ तक आने में मुझे अनेक मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
  • कुम्भ के मेले में असंख्य लोगों की भीड़ जमा होती है।
  • मुझे कुछ फल चाहिए।
  • मुझे कुछ फल चाहिए।रमेश ने मुझे थोड़ा सा खाना दिया था।
  • मुझे कुछ फल चाहिए।रमेश ने मुझे थोड़ा सा खाना दिया था।मैंने कई चीज़ें खरीदी।
Similar questions