Hindi, asked by munishrastogi16250, 1 year ago

निश्चयवाचक सर्वनाम से क्या बोध होता है |

Answers

Answered by suryakipooja
1

जिन सर्वनाम शब्दों से किसी वस्तु, व्यक्ति या स्थान की निश्चितता का बोध हो वे शब्दनिश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं। इस सर्वनामके अंतर्गत 'यह' और 'वह' आते हैं। ... यानी, जिससर्वनाम से वक्ता के पास या दूर की किसी वस्तु के निश्र्चय का बोध होता है, उसे 'निश्र्चयवाचकसर्वनाम' कहते हैं।

Answered by manishanavariya
1

Answer:

HERE YOUR ANSWER

Explanation:

निश्च्यवाचक सर्वनाम की परिभाषा

जिन सर्वनाम शब्दों से किसी वस्तु, व्यक्ति या स्थान की निश्चितता का बोध हो वे शब्द निश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।

इस सर्वनाम के अंतर्गत ‘यह’ और ‘वह’ आते हैं।  ‘यह‘ निकट के लिए आता है। ‘वह‘ दूर के लिए प्रयुक्त होता है। यानी, जिस सर्वनाम से वक्ता के पास या दूर की किसी वस्तु के निश्र्चय का बोध होता है, उसे ‘निश्र्चयवाचक सर्वनाम’ कहते हैं।

रल शब्दों में- जो सर्वनाम शब्द किसी निश्चित व्यक्ति, वस्तु अथवा घटना की ओर संकेत करे, उसे निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं।

जैसे- यह, वह, ये, वे आदि।

नोट: ‘यह’ और ‘वह’ पुरुषवाचक सर्वनाम भी हैं और निश्च्यवाचक सर्वनाम भी। निचे दिए गए उदाहरणों को देखे :

आजकल यह कुछ खाता-पीता नहीं है।

PLZZ MARK ME BRAINLIEST

Similar questions