नाशिक के गाला विद्यालय में
विदयालय में मनाए गए
बाल
दिवस समारोह
का वृत्तांत लेखन कीजिए
Answers
Explanation:
hope it helps you please mark me as a brain list
नाशिक के गाला स्कूल में होने वाले बाल दिवस समारोह का हिसाब इस प्रकार होगा:
नाशिक गाला स्कूल 15.11.2022
बाल दिवस समारोह
यह उत्सव कल स्कूल के परिसर में हुआ। विद्यालय में खेलों का मेला लगाया गया तथा अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी समारोह में शामिल हुए। यह मेला सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच आयोजित किया गया था। वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं के बीच मिठाई का वितरण किया गया।
इसके साथ ही डोसा कॉर्नर, पिज्जा कॉर्नर और चाट कॉर्नर जैसे खाने-पीने की चीजें बेचने वाले कई स्टॉल लगे थे।
शाम 5 बजे स्कूल के शिक्षकों द्वारा एक छोटा सा नाटक किया गया जिसमें छात्रों को इस दिन के महत्व के बारे में जानकारी दी गई और यह हर साल क्यों मनाया जाता है।
इस मेले में भाग लेने वाले सभी शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों ने खूब मस्ती की।
#SPJ3
इसी तरह के सवालों के लिए देखें
https://brainly.in/question/33700815
https://brainly.in/question/48183646