Hindi, asked by RahulKumar244, 10 months ago

नेशनल बुक ट्रस्ट के प्रबंधक को पत्र लिखकर हिंदी में प्रकाशित नवीनतम बाल साहित्य की पुस्तकें भेजने हेतु अनुरोध कीजिए।



Answers

Answered by deepsen640
10

अ. ब. स.(परीक्षा भवन का नाम)

बाजार समिति ,

पटना

दिनांक -25 अप्रैल, 2019

सेवा में,

प्रबंधक नेशनल बुक ट्रस्ट

मुख्य डाकघर

नई दिल्ली।

विषय - पुस्तक मंगवाने हेतु प्रार्थना-पत्र।

महोदय,

हमने छोटे बच्चों के लिए एक सार्वजनिक पुस्तकालय की शुरुआत की है। जिसमें छोटी-छोटी कहानियों का संग्रह, नेताओं की जीवनी, रामायण व महाभारत संबंधित पुस्तकों का संकलन होगा। मुझे निम्नलिखित दस पुस्तकें शीघ्र भिजवा दें। इस आर्डर की पुस्तकों की कीमत की राशि 2000 रुपये का बैंक ड्राफ्ट नं xxxxx दिनांक 20 अप्रैल, 2019 इस पत्र के साथ भेज रहा हूँ। पुस्तकें भेजते हुए पहले यह सुनिश्चित कर लीजियेगा कि पुस्तकें अंदर से या बाहर से कटी-फटी न हों और सभी पुस्तकों पर कवर लगा हुआ हो।

आपसे हाथ जोड़कर अनुरोध है कि सारी पुस्तकें बच्चों के सार्वजनिक पुस्तकालय के लिए हैं, अतः हमारे द्वारा माँगी गई सभी किताबों, पत्र-पत्रिकाओं पर जितनी हो सके उतनी छूट दें।

आपसे विनम्र निवेदन है जितनी शीघ्र हो सके, निम्न पुस्तकों की 5-5 प्रतियाँ भिजवा दें -

1- मन्दाकिनी

2- अमन, प्रेम व आजादी

3- चम्पक

4- चन्द्रकान्ता

5- नन्दन

6- पंचतन्त्र की कहानियाँ

7- बच्चों की जातक कथाएँ

8- जंगल बुक

9- सिंहासन बत्तीसी

10- हितोपदेश

धन्यवाद।

सचिव, सार्वजनिक पुस्तकालय

मनीआर्डर भेजने का पता -

प्रकाश चौधरी

नई दिल्ली।

Similar questions