निष्क्रियता मनुष्य की शत्रु है' विषय पर अपने विचार लिखिए।
Answers
Answered by
12
Hope it helps you! plz mark it as brainliest....
Attachments:
Answered by
25
■■" निष्क्रियता मनुष्य की शत्रु हैं"■■
यह सच है,कि निष्क्रियता मनुष्य की शत्रु हैं। निष्क्रियता मतलब कोई काम न करके एक जगह पर बैठे रहना।यदि हम एक जगह पर कुछ भी न करते हुए ऐसे ही बैठे रहे,तो हमारे मन में तरह तरह के गलत और नकारात्मक विचार आते है।
इस नकारात्मक सोच की वजह से हम गलत रास्ते पर चल पड़ते है और हमें अपने काम में सफलता नहीं मिल पाती।निष्क्रियता से हमारे स्वास्थ्य पर भी गलत प्रभाव पड़ता है और हम बीमारियों का शिकार हो सकते है।
इसके विपरीत यदि हम अपना वक्त कोई काम करने में बिताए,तो हमारा ध्यान उस काम में लगा रहता है,इस वजह से हम दूसरे अन्य चीज़ों के बारे में नहीं सोचते।इससे हमारे विचार भी सकारात्मक बनते है।इससे हम अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
Similar questions