Hindi, asked by brainlycomjfj, 4 months ago

निषादराज गुह ने गंगा नदी को पार करने के लिए कितनी नावों का प्रबंध किया?​

Answers

Answered by preetisinghkrishna
3

निषादराज निषादों के राजा का उपनाम है। वे ऋंगवेरपुर के राजा थे, उनका नाम गुह था। निषाद वंश के थे चतुर्वर्णो पञ्चमों निषाद: और उन्होंने ही वनवासकाल में राम,सीता तथा लक्ष्मण को अपने नगर में रात्रि विश्राम का आश्रय दिया था, सुबह मर्मज्ञ केवटराज ने गंगा पार करवाया था। निषाद वंशिय आज भी इनकी पूजा करते है।

Hi, hope it is helpful

Answered by shishir303
0

निषादराज गुह ने गंगा नदी को पार करने के लिए कितनी नावों का प्रबंध किया?​

निषादराज गुह ने गंगा नदी को पार करने के लिए 'पाँच सौ' नावों का प्रबंध किया था।

व्याख्या ⦂

निषादराज गुह ने गंगा नदी को पार करने के लिए 500 नावों का प्रबंध किया था। जब भरत को अयोध्या लौट कर यह सूचना प्राप्त हुई की श्री राम वनवास को चले गए हैं, तो वह श्री राम को वापस लाने के लिए चित्रकूट की ओर चल पड़े।

वे अपने पूरे दलबल व सेना सहित जब वह चित्रकूट की ओर प्रस्थान कर रहे थे तो चारों तरफ शोर मच गया। जब वे चंद्रपुर पहुंचे तो वहां के निषादराज गुह को सेना को देखकर यह संदेह हुआ कहीं राज्य के अभिमान में आकर भरत श्रीराम पर आक्रमण करने को तो नहीं जा रहेस लेकिन जब निषादराज गुह को सारी सच्चाई पता चली तो उन्होंने भरत का खूब स्वागत किया और उन्हें गंगा नदी पार करवाने के लिए देखते ही देखते नावों का प्रबंध कर दिया।

#SPJ3

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

कुछ और जानें...

सत्यवती के पिता कौन थे?

https://brainly.in/question/13591834

राम के किन गुणों से सभी प्रभावित भे?

https://brainly.in/question/13020225?msp_poc_exp=6

Similar questions