Hindi, asked by mtijoriya, 1 month ago

निषेधात्मक वाक्य बनाओ: झूरी बैलों को मारता -पीटता था।

Answers

Answered by bhatiamona
1

निषेधात्मक वाक्य बनाओ: झूरी बैलों को मारता -पीटता था।

झूरी बैलों को मारता -पीटता था।

निषेधात्मक वाक्य :झूरी बैलों को मारता-पीटता नहीं था।

निषेधात्मक वाक्य : ऐसे वाक्य जिसमें हमें किसी काम के ना होने या न करने का बोध कराते हो उन्हें निषेधात्मक वाक्य कहते है | जिन वाक्यों से कार्य के निषेध का बोध होता है, वह वाक्य निषेधवाचक वाक्य कहलाते है।

निषेधात्मक वाक्य के उदाहरण

मैं स्कूल नहीं जाऊँगा।

आज धूप नहीं लगेगी।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/577272?tbs_match=1

निषेधात्मक वाक्य बनाइए| वह विधालय गया था|

Similar questions