Hindi, asked by yadav2220, 7 months ago

नेताजी की बगैर चश्मे वाली मूर्ति किसे बुरी लगती थी?

A) पान वाले को
B) चश्मे वाले को
C) कस्बे में रहने वाले लोगों को
D) हालदार साहब को​

Answers

Answered by bhatiamona
5

इसका सही जवाब होगा,

(B) चश्मे वालों को

व्याख्या :

नेता जी के बगैर चश्मे वाली मूर्ति चश्मे वाले को बुरी लगती थी। जब हालदार साहब रोज़ कस्बे से होकर गुजरत तो उन्हें नेता जी की मूर्ति पर अलग रोज़ अलग अलग तरह के चश्मे दिखाई देते। एक बार उन्होंने उत्सुकतावश पान वाले से पूछ लिया कि नेता जी मूर्ति का चश्मा रोज़ बदल क्यों जाता है?  तो पानवाले ने बताया कि कैप्टन चश्मे वाला ये काम करता है। तब हालदार साहब के मन में ये विचार आया कि नेता जी की बिना चश्मे वाली मूर्ति कैप्टन को खराब लगती होगी। इसलिए वो अपने पास उपलब्ध फ्रेम में से किसी एक को नेता जी के मूर्ति पर फिट कर देता होगा।।

Answered by adsk363
0

Answer:

चश्मे वाले को

that's the explanation I hope it will help you

Similar questions